SBI Clerk Recruitment 2021

SBI Jobs 2021: SBI Clerk बनने का सुनहरा मौका, 5121 पदों पर बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें अप्लाई

SBI Clerk Vacancy 2021: भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के हजारों पदों पर वैकेंसी है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। खबर में डीटेल देखें और डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करें।

SBI Clerk Recruitment 2021: अगर आपने किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, तो आपके पास मौका है भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में क्लर्क की नौकरी पाने का। एसबीआई ने क्लर्क / जूनियर एसोसिएट्स (SBI Clerk) के 5000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपको यह सरकारी नौकरी (Sarkari Job) पानी है, तो आगे दिये गये एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके जल्द अप्लाई करें। आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है।

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk prelims 2021) जून 2021 में ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। जबकि मेन्स (SBI Clerk Mains) परीक्षा 31 2021 को निर्धारित है। देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां होने वाली हैं। आगे पढ़ें वैकेंसी और एप्लीकेशन की डीटेल…

पद का नाम – जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)
पदों की संख्या – 5000 पद (रेगुलर वैकेंसी), 121 (बैकलॉग वैकेंसी)
कुल पदों की संख्या – 5121
पे स्केल – 11,765 रुपये से लेकर 31,450 रुपये प्रतिमाह तक

किस राज्य/यूटी में कितनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश – 350
मध्यप्रदेश – 78
राजस्थान – 175
दिल्ली – 80
उत्तराखंड – 70
छत्तीसगढ़ – 120
हिमाचल प्रदेश – 180
हरियाणा – 110
महाराष्ट्र – 640
पश्चिम बंगाल – 273
सिक्किम – 12
केरल – 97
कर्नाटक – 400
ओडिशा – 75
गुजरात – 902
तेलंगाना – 275
अंडमान-निकोबार – 15
जम्मू-कश्मीर – 12
लद्दाख – 08
चंडीगढ़ – 15
पंजाब – 295
पुडुचेरी – 02
तमिलनाडु – 473
लक्षद्वीप – 03
गोवा – 10
असम – 149
अरुणाचल प्रदेश – 15
मणिपुर – 18
मेघालय – 14
मिजोरम – 20
नगालैंड – 10
त्रिपुरा – 40
कश्मीर घाटी – 40
लेह व करगिल घाटी – 15
दिबांग घाटी (तवांग) – 10
तूरा – 10
मोकोचुंग – 10

ये होनी चाहिए योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री पूरी की हो। आपकी उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में श्रेणी के अनुसार 3 से 13 साल तक की छूट मिलेगी।

आवेदन की डीटेल
एसबीआई (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 27 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। एक बार अंतिम तारीख भी बढ़ाई जा चुकी है। अब एसबीआई क्लर्क 2021 वैकेंसी (SBI Clerk 2021 Vacancy) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 मई 2021 है।

कैसे होगा सेलेक्शन (SBI Clerk Selection Process)
इन पदों पर भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा ली जाएगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। दोनों में सफल होने वालों का सेलेक्शन किया जाएगा।

SBI Clerk notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।
SBI Clerk Online Apply करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top