SBI Clerk Recruitment 2021

SBI Bharti 2021: एसबीआई जूनियर एसोसिएट एग्जाम का कॉल लेटर जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

SBI Clerk Prelims Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम के लिए कॉल लेटर / एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स (क्लेरिकल कैडर पोस्ट) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अपना कॉल लेटर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

इतने पदों पर होगी भर्ती
क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट्स एंड सेल्स) के 5454 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडिमट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. इसके बाद वो असानी से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं.

ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में विजिट करें. अब आपको Join SBI सेक्शन में Current Openings लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां रिक्रूटमेंट ऑफ जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट्स एंड सेल्स) लिंक पर क्लिक करें. अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा. यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर कैप्चा भरें और लॉगइन करें. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें. आगे उपयोग के लिए कॉल लेटर को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

इस दिन तक कर सकते हैं डाउनलोड
बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर 13 जुलाई, 2021 तक उम्मीदवारों के कॉल लेटर उपलब्ध रहेंगे. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई से 13 जुलाई, 2021 तक किया जाना है. हालांकि, पूर्व कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जून माह में किया जाना था. लेकिन, कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस संबंध में 31 मई, 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया था. वहीं, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के कॉल लेटर 1 जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराये जाने थे. लेकिन, परीक्षा स्थगित होने के बाद निर्धारित तिथि पर कॉल लेटर जारी नहीं किए गए.

तीन चरणों में होगी परीक्षा
प्रीलिम्स एग्जाम को तीन सेक्शन में बांटा गया है जिसमें अंग्रेजी भाषा, Numerical Ability और Reasoning Ability है. वहीं मेन एग्जाम में सामान्य जागरूकता (General Awareness), सामान्य इंग्लिश, Quantitative Quantitative (मात्रात्मक योग्यता), रिजनिंग और कंप्यूटर योग्यता (Computer Aptitude) से जुड़े 190 प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम एक घंटे का जबकि 2.40 घंटे का हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top