Sarkari naukri 2021: राजस्थान पुलिस में इंटर्नशिप का मौका, मिलेगा 15000 स्टाइपेंडनई दिल्ली. राजस्थान पुलिस में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका है. यह इंटर्नशिप जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ पुलिस साइंस मैनेजमेंट में होगी. इंटर्नशिप के लिए चयनित ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को प्रति माह 10 हजार रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट को 15 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप के लिए कुल 06 वैकेंसी हैं. यह इंटरर्नशिप तीन महीने की होगी. इंटर्नशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस के लिए रिसर्च का काम करना होगा. जिसमें उसे प्राइमरी व सेकंडरी सोर्स से डेटा/सूचनाएं कलेक्ट करनी होंगी और उनका विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करनी होगी. अभ्यर्थी को बाल संरक्षण के कामों में अच्छा अभ्यास होना चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख- 20 मई 2021 इंटर्नशिप का स्टाइपेंड ग्रेजुएट- 10000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप के लिए योग्यता और अनुभव -राजस्थान पुलिस अकादमी में इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थी का मनोविज्ञान, सोशल वर्क, आईटी और लॉ विषयों में मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड वाले अभ्यर्थियों को चयन में वेटेज दिया जाएगा. -फील्ड रिसर्च और सर्वे जैसे कार्य के अनुभव वाले अभ्यर्थियों को भी वरीयता मिलेगी. -अभ्यर्थी को डेटा एनालिसिस और स्टैटिकल पैकेज जैसे एसपीएसएस, एसटीएटीए, एटीएलएएस आदि की जानकारी होनी चाहिए. -अभ्यर्थी को एमएस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन अभ्यर्थियों को आवेदन ईमेल के जरिए करना है. यह ईमेल एड्रेस [email protected] है. ईमेल भेजते समय अपने इंटर्नशिप फील्ड के बारे में जरूर लिखें. इसके अलावा यह बताते हुए एक पेज का नोट लिखना है कि यह इंटर्नशिप क्यों करना चाहते हैं. रेफरेंस के लिए दो मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी, सीवी भी भेजनी है. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में इंटर्न सब्जेक्ट जरूर लिखें. कैसे होगा चयन ईमेल के जरिए भेजे गए आवेदनों में से अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इसके बाद इंटरव्यू होगा. |