RRB, Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

RRB Recruitment 2021: अगर आप 10वीं पास हैं तो रेलवे में निकले पदों पर आवेदन का मौका हाथ से जान न दें. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) इलेक्ट्रिकल विभाग के टीआरडी विंग में कई पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है.

Total post

भर्ती कुल 370 पदों पर की जाएगी. वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.पदों का विवरणजूनियर इंजीनियर (जेई) / टीआरडी – 20

पदटेक्नीशियन -3 /

टीआरडी – 150

पदहेल्पर / टीआरडी – 200 पद

कुल पदों की संख्या – 370

Qualification:

पदयोग्यताहेल्पर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्या है. साथ ही एनसीवीटी द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त हो या 10वीं पास के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया हो.

Age Limitations:

उम्र सीमाइन पदों पर 18 साल से लेकर 38 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Selection of candidate:

इस आधार पर होगा चयनउम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन तकनीकी योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के एप्लीकेशन को जीएम (पी या एमएलजी) द्वारा टेक्निकल एजुकेशन और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.

pay scale:

सैलरीहेल्पर/टीआरडी- लेवल-01, 7वें सीपीसी पे-मैट्रिक्स के तहत पे-बैंड 5200-20200 रुपये प्लस जीपी- 1800 रुपये मिलेगा. जबकि जूनियर इंजीनियर (जेई) / टीआरडी के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-6 और टेक्नीशियन -3 / टीआरडी पे-लेवल-6 के तहत वेतन दिया जाएगा.ऐसे करें अप्लाईइच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के साथ आवेदन भी कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top