NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी में निकलीं नौकरी, सैलरी 71,000 रुपए महीने, आयु सीमा 56 साल

NTPC Recruitment 2021: इस भर्ती प्रक्रिया से एग्जीक्यूटिव के 19 पद और सीनियर एग्जीक्यूटिव के 3 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा। इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया जाएगा।

NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 6 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से एग्जीक्यूटिव के 19 पद और सीनियर एग्जीक्यूटिव के 3 पद भरे जाने हैं। आयु सीमा की बात करें तो एग्जीक्यूटिव के लिए 35 साल और सीनियर एग्जीक्यूटव के लिए 56 साल रखी है। वहीं एग्जीक्यूटव (क्लीन टेक्नोलॉजीज) के लिए भी आयु सीमा 56 साल ही है। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा। इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया जाएगा।

पढ़ाई की बात करें तो एग्जीक्यूटिव (बिजनेस एनालिस्ट) के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ बिजनेस एनालिटिक्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स होना चाहिए। सीनियर एग्जीक्यूटिव (सौर) के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वरिष्ठ कार्यकारी (कंपनी सचिव) के लिए आवेदक आईसीएसआई का सदस्य होना चाहिए।

सीनियर एग्जीक्यूटिव (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या कम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट / पब्लिक रिलेशंस / मास कम्युनिकेशन / जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए। एग्जीक्यूटिव (क्लीन टेक्नोलॉजीज) के लिए आवेदक एनर्जी डोमेन में एम.टेक/पीएचडी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top