Indian Railways Recruitment: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका सामने आया है। रेलवे रिक्रूमेंट सेल Railway Recruitment Cell) के पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से 3,600 से अधिक पर पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो 24 जून तक अप्लाई करना होगा।
कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एक सीधी भर्ती प्रक्रिया है। इसमें कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। इन पदों पर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। जिसमें 10वीं के अंक और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। अगर कोई 2 कैंडिडेट्स के नंबर एक समान हैं तो जिनकी उम्र अधिक है उसके चयन को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्र सीमा
जनरल कैटेगरी के लिए 15 साल से अधिक और 24 साल से कम होना चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कैंडिडेट्स के लिए ऊपर की उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। वहीं SC और ST को ऊपर की बताई गई उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
इन जगहों के लिए हैं वैकेंसी
मुंबई डिवीजन – 738
अहमदाबाद – 611
वडोदरा डिवीजन – 489
रतलाम डिवीजन – 434
लोअर परेल W/Shop – 396
भावनगर वर्कशॉप (Bhavnagar Workshop-BVP) – 210
दाहोद W/SHOP – 187
राजकोट डिवीजन (RJT) – 176
भावनगर वर्कशॉप W/Shop – 73
महालक्ष्मी W/Shop – 64
साबरमती ENGG W/SHOP, अहमदाबाद – 60
प्रताप नगर W/SHOP, वडोदरा – 45
हेडक्वॉटर ऑफिस HQ – 34
साबरमती सिग्नल W/SHOP, अहमदाबाद – 25
जानिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब फॉर्म में एक नया टैब खुलेगा। अपनी पूरी जानकारी सावधानी पूर्वक भरें और उसे सब्मिट कर दें।
- आप जिस कैटेगरी में आते हैं, उसके तहत ऑनलाइन पेमेंट कर दें। एक बार आपका पेमेंट हो जाने पर फॉर्म सब्मिट हो जाएगा।
- जब आपका फॉर्म सब्मिट हो जाए तो उसका एक स्कीनशॉट रख लें। जिसकी बाद में जरूरत पड़ सकती है।