IBPS clerk 2021 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भी क्लर्क के पदों पर 5858 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि आईबीपीएस हर साल कई बैंकों में प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं के माध्यम से क्लर्क की भर्ती के लिए चयन करता है। यहां जानें इस भर्ती के प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं का पैटर्न और महत्वपूर्ण तारीखें :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 1 अगस्त 2021
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि – 1 अगस्त 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर – 16 अगस्त 2021से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 28, 29 अगस्त और 4 सितंबर 2020
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट – 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मेन एग्जाम- 31 अक्टूबर 2021
IBPS clerk 2021 preliminary एग्जाम स्कीम
अवधि: 1 घंटा
कुल सवाल: 100
कुल अंक: 100
विषय: अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिक एबिलिटी और रीजनिंग
IBPS clerk 2021 मेन एग्जाम स्कीम
अधधि: 160 minute
कुल सवाल: 190
कुल अंक: 200
विषय: जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंगलिश, रीजनिंग एबिलिटी कंप्यूटर एप्टीट्यूड, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।