Indian Army

Flipkart Jobs 2021: फ्ल‍िपकार्ट ने भारत के लिये जारी की 12870 पदों पर वैकेंसी, करें अप्‍लाई

Flipkart Jobs 2021: फ्ल‍िपकार्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर इंजीनियर, मैनेजर, डेवेलपर, कंसल्‍टेंट, एनालिस्‍ट, टीम लीडर, असोसिएट्स, एग्‍जीक्‍यूटिव असिस्‍टेंट, लीड एचआर पार्टनर, बिजनेस फाइनेंस अनालिस्‍ट, डाटा साइंटिस्‍ट और अन्‍य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. फ्ल‍िपकार्ट ने कुल 12870 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

ईकॉमर्स इंडस्‍ट्री की अग्रणी कंपनियों में से एक फ्ल‍िपकार्ट ने एक मई 2021 को इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती प्रक्रिया सिर्फ भारत के लिये है. इसके जरिये कंपनी, देश के अलग-अलग हिस्‍सों में भर्तियां करने वाली है.

शैक्षणिक योग्‍यता :
विज्ञापनकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान, यूनिवर्सिटी, बोर्ड से 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्‍ट ग्रेजुएशन या इसके समानान्‍तर डिग्री रखने वाले उम्‍मीदवार इन पदो के लिये आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा
न्‍यूनतम 18 से अधिकतम 45 साल के उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. सरकारी नियमों के तहत SC/ ST /OBC/PWD/ PH श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

महत्‍वपूर्ण तारीख:
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 1 मई 2021.
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 दिसंबर 2021.
विज्ञापन
आवेदन शुल्‍क :
आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्‍क नहीं देना होगा.

सैलरी:
उम्‍मीदवारों का वेतन प्रति माह 20000 से 58200 रुपये तक हो सकता है.

कैसे करें आवेदन:
उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक कर, उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया :
उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

https://www.flipkartcareers.com/?otracker=undefined_footer_navlinks#!/joblist

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top