बिहार लोक सेवा आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (अंकेक्षक) के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए साढ़े 26 हजार से अधिक ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 373 पदों पर ऑडिटर की भर्ती होगी।
छात्रों की संख्या को देखते हुए पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 25 अप्रैल रविवार को परीक्षा होगी। परीक्षा एक पाली 12 बजे दिन से दो बजे तक निर्धारित की गई है। इसमें छात्रों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा।
परीक्षार्थी अपने साथ फेस मास्क जरूर लाएं अन्यथा परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा 50 एमएल की सैनिटाइजर की शीशी भी ला सकते हैं
।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 21 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई थी और 18 नवंबर 2020 तक चली थी।