Railway Recruitment 2021 : पश्चिम मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 18 पद अनारक्षित हैं। 5 पद एससी, 3 एसटी और 12 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ये भर्ती जीडीसीई कोटे से निकाली गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी ही इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) के जरिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 है।
योग्यता
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन।
वेतनमान – लेवल 6
चयन
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। सीबीटी में पास उम्मीदवारों का इसके बाद एप्टीट्यूट टेस्ट होगा। सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लेकिन एप्टीट्यूट टेस्ट नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
इच्छुक उम्मीदवार RRC की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने कहा है कि इसमें आवेदन के लिए आरपीएफ/आरपीएसफ के कर्मी पात्र नहीं हैं।
Notification No. 01/2021 GDCE – NTPC (Graduate) Date : 25.06.2021
Date of Publication in RRC website 25.06.2021
Opening Date & Time for ONLINE Registration & Filling of Application 26.06.2021
Closing Date & Time for ONLINE Registration & Filling of Application 25.07.2021 at 23:59 hrs.
ONLINE APPLICATION FOR GENERAL DEPARTMENTAL COMPETITIVE EXAMINATION (GDCE)
Railway Recruitment Cell invites ONLINE applications from eligible employees of West Central
Railway for filling up the following posts of NTPC (Graduate) against GDCE Quota as per
vacancies indicated below:
CATG
No.
NTPC-GRADUATE
DEPTT
NUMBER OF VACANCIES
Name of
the Post
Educational
Qualification
Pay
Scale
Suitability
for PwBD
Medical
Std. UR SC ST OBC Total
1
Station
Master
Degree from
recognized
university or
its equivalent
Level 6
Total post – 38