बिहार: सवा लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, जानें किस दिन शुरू होगी छठे दौर की कांउसिलिंग

Patna: बिहार में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति का इंतजार खत्म हो गया है. काउंसिलिंग की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार में शिक्षक नियोजन के छठे दौर की कांउसिलिंग (6th Round Counselling for Teachers) की तारीख जारी कर दी गई है.

इसके लिए राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नगर निकाय, प्रखंड नियोजन इकाई में कांउसिलिंग की तारीख तय कर दी है. इसके अलावा, पंचायत नियोजन इकाई में भी काउंसिलिंग के लिए तारीख घोषित कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, नगर निकायों में 5 और 6 जुलाई को कांउसिलिंग होगी. 5 जुलाई को क्लास 6-8 तक के अभ्यर्थी कांउसिलिंग के लिए पहुंचेंगे.

इसके अलावा, 6 जुलाई को क्लास 1-4 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी.

साथ ही जिला मुख्यालयों में भी काउंसिलिंग होगी. प्रखंड नियोजन इकाई में 7 और 8 जुलाई को कांउसिलिंग होने की खबर सामने आ रही है. 7 जुलाई को क्लास 6-8 तक के अभ्यर्थी कांउसिलिंग के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद, 8 जुलाई को क्लास 1-4 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी.

पंचायत नियोजन इकाई में 12 जुलाई को काउंसिलिंग की तारीख तय की गई है. 12 जुलाई को क्लास 1-4 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी. गौरतलब है कि छठे दौर में सवा लाख शिक्षकों का नियोजन होना है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कांउसिलिंग की तारीखें घोषित की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top